शिक्षा मनुष्य की वह नीव है, जिस पर मनुष्य का भविष्य निर्मित होता है। इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज संस्थान अपने शिक्षा के प्रति निरंतर प्रयासों से ज्ञान की ज्योत को समाज में प्रज्वलित करने का सार्थक प्रयास कर रहा है। इस संस्थान के मेरे सभी सम्मानित शिक्षक गढ़ व कर्मचारी अपने पूरे समर्पण भाव के साथ शिक्षा को प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं। इस संस्थान के विद्या रूपी वातावरण में अपना भविष्य निर्मित कर रहे सभी विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की मैं कामना करता हूं।