इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कालिज छात्र संख्या की दृष्टि से बरेली का सबसे बड़ा कालिज है। इसकी स्थापना 1929 में मशहूर शिक्षाविद स्वर्गीय अब्दुल शकूर साहब ने की थी। 1943 में इस विद्यालय को माध्यामिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड से हाईस्कूल से मान्यता प्राप्त हुई। 1960 में कालिज को इण्टर कक्षाओं में कला वर्ग की मान्यता प्राप्त हुई। 1994 में इण्टर विज्ञान वर्ग की और 1996 में इण्टर में व्यवसायिक शिक्षा की मान्यता प्राप्त हुई।
प्रबन्धक के रुप में जनाब मौलवी वदूद दर्द जनाब मौलवी अब्दुल वाजिद, जनाब इफ्तेखार अहमद जनाब, सय्यद सदाकत हुसैन, जनाब एडवोकेट मौलवी फखरुददीन, जनाब अजीज अहमद साबरी, जनाब नफीस अन्सारी साहब जैसी मशहूर हस्तिया रही है। वर्तमान में हसीन हुसैन साहब मैनेजर के रुप में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहें है।
Read More....