वर्तमान समाचार

हमारे बारे में

Welcome To इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज, बरेली

इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कालिज छात्र संख्या की दृष्टि से बरेली का सबसे बड़ा कालिज है। इसकी स्थापना 1929 में मशहूर शिक्षाविद स्वर्गीय अब्दुल शकूर साहब ने की थी। 1943 में इस विद्यालय को माध्यामिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड से हाईस्कूल से मान्यता प्राप्त हुई। 1960 में कालिज को इण्टर कक्षाओं में कला वर्ग की मान्यता प्राप्त हुई। 1994 में इण्टर विज्ञान वर्ग की और 1996 में इण्टर में व्यवसायिक शिक्षा की मान्यता प्राप्त हुई।

प्रबन्धक के रुप में जनाब मौलवी वदूद दर्द जनाब मौलवी अब्दुल वाजिद, जनाब इफ्तेखार अहमद जनाब, सय्यद सदाकत हुसैन, जनाब एडवोकेट मौलवी फखरुददीन, जनाब अजीज अहमद साबरी, जनाब नफीस अन्सारी साहब जैसी मशहूर हस्तिया रही है। वर्तमान में हसीन हुसैन साहब मैनेजर के रुप में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहें है। इस कालिज के लिए गर्व की बात है कि प्रथम प्रधानाचार्या इस्मत चुगताई जो उर्दू अदब की मशहूर हस्ती है। मिस एम० हकीम, मिस सय्यदा करीममुल्लाह, मिस

मोबिना खातून, श्रीमती सायरा कुरैशी, मिस हसीन फातिमा सिददीकी, मिस नजाकत शमशाद, श्रीमती चन्दा बी, अपने वक्त की नामवर प्रधानाचार्या रह चुकी है। 19 जुलाई 2010 से श्रीमती चमन जहाँ इस कालिज की प्रधानाचार्या की जिम्मेदारी को निभा रही है। बेसहारा, कैंसर रोगियों के लिए गठित, कैंसर ऐड सोसायटी एवं हेल्प ऐज इण्डिया को वित्तीय सहायता देकर इसने समाज सेवा के फर्ज को भी बखूबी निभाया है साथ ही हमारे द्वारा कालिज में ही जकात फण्ड (सहारा मिनी बैंक) स्थापित करके कालिज की गरीब बेसहारा छात्राओं को पढ़ाई जारी रखने में मदद की जाती है। कोरोना में बेरोज़गार हुए वे अभिभावक जो बच्चो को पढ़ाने में असमर्थ हुए उन 400 पढ़ाई छोड़ चुकी छात्राओं की जकात फण्ड से वित्तीय मदद कर उनकी पढ़ाई को जारी रखने के लिए इस फण्ड का विशेष योगदान रहा है। साथ ही दूर गाँव से आने वाली निर्धन छात्राओं के लिए साईकिल और उनके बीमार माता-पिता के इलाज के लिए भी इस फण्ड से सहायता की जाती है।

इस विद्यालय में मूक बधिर छात्राओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है यहाँ पर कई मूकबधिर छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है। इन छात्राओं की शिक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है इनकी रुची को देखते हुए इन्हे खेल व अन्य कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग कराया जाता है। यहाँ की एक मूकबधिर छात्रा रिदम शर्मा एथलेटिक्स में नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी है। इसके अतिरिक्त खेल के मैदान में भी यहाँ की छात्राएं वॉलीवाल, टेबिल टेनिस, एथलेटिक्स, शूटिंग में राज्य व नेशनल स्तर पर प्रदर्शन कर चुकी है। स्काउट व गाइड में भी यहाँ की छात्राओं ने राज्यपाल व राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किए है।

शिक्षा के उच्च स्तर के साथ-साथ छात्राओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है इसी प्रयत्न में बरेली के मशहूर व्यवसायी श्री हाजी शकील कुरैशी का सहयोग लिया गया। उन्होने इस कालिज की इमारत को 2 करोड़ रुपये की लागत से नया और सुन्दर रुप दिया। डिजिटल होती इण्डिया व कम्प्यूटर के अहम रोल को देखते हुए गरीब छात्राओं को कम्प्यूटर जैसी महंगी शिक्षा को उपलब्ध कराना हमारे लिए गम्भीर चुनौती थी। इसके लिए हमने अमेरिका में स्थित MAC के CEO श्री राजीव अग्रवाल जी से सहायता मांगी और उन्होने एडवान्स टैक्नोलॉजी से युक्त 40 कम्प्यूटर डिजिटल लैब जिसकी लागत 90 लाख के लगभग है इस्लामिया गर्ल्स में स्थापित की जो छात्राओं को कम्प्यूटर के विभिन्न कोर्स कराकर और NCERT का गणित और विज्ञान का प्रशिक्षण देकर छात्राओं के भविष्य को संवार रही है।

Zakat foundation of india के President जनाब ज़फर इकबाल साहब जो कि IAS और Vedaan Group के हकीम खुर्शीद के सहयोग से सहयोग से 9 से 12 तक की छात्राओं के लिये यहाँ निःशुल्क SSC की कोंचिग भी चल रही है ताकि छात्राएं इण्टर के बाद सरकारी नौकरी में अपना भविष्य सँवार सके।

साइंस के प्रति छात्राओं की बढ़ती हुई रुची को देखते हुए पूर्व एम०एल०सी० व विश्व प्रसिद्ध शायर जनाब वसीम बरेलवी साहब भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान की 25 लाख की लागत से आधुनिक लैब का निर्माण कराया। इस तरह इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कालिज राष्ट्रवाद की भावना और भारतीय संस्कृति संवर्धन में भी इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कालिज बरेली के विद्यालय में सबसे आगे माना जाता है माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के आगमन के स्वागत का प्रोग्राम हो या गणतन्त्र दिवस पर पुलिस प्रशासन की तरफ से किए गए सांस्कृतिक आयोजनो में इस कालिज का सदैव प्रथम स्थान रहता है। धार्मिक संहिषुणता और सामाजिक सदभावना के साथ इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कालिज बेटियों के सुनहरे भविष्य को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है।



© Copyright 2024 All Rights Reserved इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज सिविल लाइंस बरेली 243003