वर्तमान समाचार

अध्यक्ष संदेश


मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है, की इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज अपनी वार्षिक वेबसाइट का प्रकाशन करने जा रहा है। विद्यालय वेबसाइट वर्ष भर की गतिविधियों की झांकी प्रस्तुत करती है, जिसके माध्यम से विद्यालय की विशेषताओं एवं उपलब्धियां के बारे में सभी को जानने का अवसर मिलता है।

वेबसाइट के सृजन में विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है इसमें प्रकाशित होने वाले लेख, कहानी, कविताओं तथा अन्य रचनाओं का संकलन विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा किया जाता है, फल स्वरूप विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का यह एक अनुपम अवसर प्रदान करता है। मैं वेबसाइट के लेखन व प्रकाशन से जुड़ी सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं का विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं, एवं प्राचार्या से यह अपेक्षा करता हूं की संस्थान के लक्ष्य के अनुरूप विद्यालय में सभी पाठ्यगामी कामों का सुचारू रूप से संपादन करते रहेंगे ताकि विद्यार्थियों का बहुआयामी विकास संभव हो सके।

हार्दिक शुभकामनाओं सहित

(श्री सैय्यद क़मर अली "ऐडवोकेट")



© Copyright 2024 All Rights Reserved इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज सिविल लाइंस बरेली 243003